Wednesday, November 26, 2008

Monologue of my actress

.... Working on a story , i stumbled upon a poetic monolouge of my lead actress, her relationship with the sea , where she , with her love , once had gala time and now both have parted , why and how, i have yet to discover!! story will come at its own but i present the opening monologue of my lead actress below.

डूबते सूरज की
छाँव में
जब तुम
हाथ पकड़ कर मेरा
कदम से कदम
चूमते हुए
चहलकदमी करते थे, 
तुम्हे नही मालूम
पर देखा था मैने
समंदर को तरसते हुए
हमारी "Kisses" से जलते हुए .........
बरस गिनते गिनते
अब ऊँगलियाँ भी
कम पड़ गईं, 
अब भी जाती हूँ
मैं साहिल पे
बिना तेरे साए के, 
लेकिन जुटा नही पाती हिम्मत
समंदर से नज़रें मिलाने की
... जानता है वो बेबसी मेरी
इसलिए चिढ़ाता है
अपनी लहरें
फेंक - फेंक मेरे पाँवों पे... 
मैं चुपचाप
लौट आती हूँ, 
गीले पैरों में
रेत समेटे
..... तुम एक बार
फिर से आओगे ना
मुझे जवाब देना है
समंदर को फिर से.........

© Ajay kr Saxena

1 comment:

Unknown said...
This comment has been removed by the author.